रोज खबरें आ रही थीं कि कनाडा के प्रधानमंत्री किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं…और वही हुआ…सोमवार रात खबर आई… कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी है… ट्रूडो के सत्ता से जाने के पीछे एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं…टाइमलाइन से एक एक वजह बताएंगे… और कनाडा के प्रधानमंत्री की कुर्सी अब कौन संभालेगा… इस्तीफे के दौरान रुआंसा होकर क्या बोले जस्टिन ट्रूडो…सारी डिटेल आगे देखिए.