Hit and Run Kanoon: हिट-एंड-रन पर नए दंडात्मक कानून (hit and run new kanoon) के विरोध में ट्रांसपोर्टर्स यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा बुलाई गई 48 घंटे की हड़ताल (truck driver hadtal) के कारण 5 जनवरी को असम (assam news) के अधिकांश हिस्सों में वाणिज्यिक वाहन और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधन सड़कों से नदारद रहे। मामले. हड़ताल (truck driver protest) के आह्वान के कारण बसें, टैक्सियाँ और कैब नहीं चलने के कारण कार्यालय जाने वालों को अपने कार्यस्थलों तक पहुँचने में कठिनाई हुई। ट्रक ड्राइवरों (truck driver) ने नए दंड प्रावधानों को “काला कानून” या काला कानून करार दिया है, जिसके तहत 10 साल की जेल की सजा और 7 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है