उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना सकती है। वह पूर्व संघ प्रचारक हैं। हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक रावत को इस बारे में पिछली रात ही सूचना दे दी गई है। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में रावत को विधायक दल का नेता भी चुन लिया जाएगा। बीजेपी के सभी जीते विधायक शनिवार को मिलेंगे। इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के महासचिव सरोज पांडे और राज्य के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश इन चार्ज श्याम जाजू भी होंगे। रावत का शपथ ग्रहण समारोह 18 मार्च को होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा, ‘नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 18 मार्च को तीन बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कई सीनियर नेता इस मौके पर होंगे।’ भट्ट ने आगे बताया कि सभी विधायक 17 और 18 मार्च को देहरादून में मुलाकात भी करेंगे। 56 साल के रावत धोईवाला विधानसभा सीट से आते हैं। उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का करीबी भी माना जाता है। फिलहाल वह झारखंड बीजेपी के इंचार्ज हैं। उत्तराखंड में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस कुल 11 सीटों पर सिमट गई थी। विधानसभा चुनाव 2017 से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार थी। मुख्यमंत्री हरीश रावत इस चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों से ही हार गए थे।