Tripura : CM ममता बनर्जी बोलीं मैं खुद त्रिपुरा जाऊंगी, देखूंगी उनकी हिम्मत”

Tripura में TMC के दफ्तर पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल से TMC का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अगरतला एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया. प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि हम अपने दफ्तर पर हुए हमले का पता लगाने के लिए गए थे, लेकिन हमें हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया. टीएमसी का आरोप है कि उसके दफ्तर पर हमला BJP

ने कराया है. West Bengal की CM Mamata Banerjee ने भी यही बात दोहराई है. बता दें कि TMC का प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गया. TMC MP Sushmita Dev ने Tripura DGP को एक चिट्ठी लिखकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ BJP का आरोप है कि टीएमसी जलपाइगुड़ी में लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाई, इसीलिए वो इस पर पर्दा डालने के लिए एक ड्रामा कर रही है.

और पढ़ें