Tripura Student Angel Chakma Murder पर भड़के गोगोई, Sanjay Singh ने नस्लीय भेदभाव पर पीएम मोदी से की अपील !

Tripura Student Angel Murder: त्रिपुरा के 24 वर्षीय छात्र एंजेल चकमा की देहरादून में नस्लीय टिप्पणियों (चीनी कहकर चिढ़ाने) का विरोध करने पर 9 दिसंबर 2025 को हमला हुआ, जिसमें गंभीर घायल होने के बाद 26 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस घटना पर भावुक प्रतिक्रिया दी, पूर्वोत्तर के लोगों के साथ भेदभाव की निंदा की और पीएम मोदी व केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि नॉर्थईस्ट के लोग भारतीय हैं, चीनी नहीं, और पुलिस की देरी व सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने इसे घृणा अपराध करार दिया।

Tripura Student Angel Murder: त्रिपुरा के 24 वर्षीय छात्र एंजेल चकमा की देहरादून में नस्लीय टिप्पणियों (चीनी कहकर चिढ़ाने) का विरोध करने पर 9 दिसंबर 2025 को हमला हुआ, जिसमें गंभीर घायल होने के बाद 26 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस घटना पर भावुक प्रतिक्रिया दी, पूर्वोत्तर के लोगों के साथ भेदभाव की निंदा की और पीएम मोदी व केंद्र सरकार पर हमला

बोला। उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि नॉर्थईस्ट के लोग भारतीय हैं, चीनी नहीं, और पुलिस की देरी व सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने इसे घृणा अपराध करार दिया।

और पढ़ें