बीजेपी ने बनाया लेनिन की जगह त्रिपुरा के राजा की मूर्ति लगाने का प्लान, परिवार ने किया विरोध

त्रिपुरा में कम्युनिस्टों के आदर्श व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बीजेपी इन जगहों पर त्रिपुरा के आखिरी महाराजा बीर बिक्रम सिंह की प्रतिमा लगाने की योजना बना रही है। इस पर अब खुद महाराजा के परिवार की ओर से आपत्ति दर्ज करा दी गई है। बीर बिक्रम सिंह के पोते प्रद्युत माणिक्य ने कहा है कि इस पूरे मामले में उनके

दादा को ना घसीटा जाए। किसी की प्रतिमा को हटाकर महाराजा की मूर्ति नहीं लगाई जानी चाहिए, अगर कोई उन्हें सम्मानित करना चाहता है तो नए स्थान पर भले ही उनकी मूर्ति बना दे।

और पढ़ें