Tripura Floods: कम से कम सात लोगों की मौत त्रिपुरा में अचानक आई बाढ़ (Tripura Flood) में हो गई है, जब लगातार 48 घंटे से जारी बारिश (Tripura Rain) के कारण कई नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस अचानक आई बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, और मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक त्रिपुरा में और बारिश (Tripura Rain News Today) की संभावना है।