Ratan Tata News: 10 अक्टूबर को टाटा संस (tata sons) के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा (ratan naval tata) का राजकीय सम्मान के साथ मुंबई (mumbai) के वर्ली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार (ratan tata antim sanskar) किया गया। टाटा साहब की मौत के बाद काशी की प्रसिद्ध आरती के दौरान लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
