Train Accident: Bengal में बड़ा रेल हादसा, 5 लोगों ने गंवाई जान, रेलवे ने किया बड़ा खुलासा

Train Accident: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं CEO जया वर्मा सिन्हा (jaya verma sinha) ने बताया… आज सुबह यह हादसा हुआ है…कंचनजंगा एक्सप्रेस (kanchanjunga express) जो अगरतला से सियालदह (sealdah station) जा रही थी… उसे पीछे से मालगाड़ी (malgadi) ने सिग्नल को तोड़ते हुए टक्कर मारी है… ट्रेन के पीछे का गार्ड का डिब्बा… दो पार्सेल वैन और जनरल डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं… बचाव अभियान जारी है… रेलवे के ADRM, जिला

और राज्य प्रशासन, NDRF, आर्मी बचाव कार्य के लिए वहां पहुंच गए हैं…

और पढ़ें