News Headlines: उत्तर प्रदेश के हाथरस (hathras) में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ (hathras bhagdad) मचने से कम से कम 121 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे (hathras bhagdad news) के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मुख्य सेवादार और आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि एफआईआर में बाबा का नाम नहीं है। बता दें कि इस पूरे हादसे (hathras hadsa) में बताया जा रहा है कि हजारों की भीड़ को सिर्फ कुथ पुलिसवालों के हवाले छोड़ दिया गया था जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा (up hadsa) हुआ…