Tomato Price Today: राजधानी(delhi) के खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें(tomato rates) 120 रुपये तक पहुंच गई हैं। ऐसी भी शिकायतें मिली हैं कि कई जगहों पर रेट(tomato rates today) 160 रुपये तक पहुंच गए हैं। सोमवार को यह 80 रुपये प्रति किलोग्राम रविवार को 70 रुपये प्रति किलोग्राम था। पिछले 10 दिनों में कीमत बढ़(tomato price hike) गई है और अब अचानक 100 रुपये को पार कर गई है।