गाय का दूध पीने से घटते हैं अपराध और गोबर से नॉर्मल डिलीवरी- आरएसएस से जुड़ी संस्था देश भर में करेगी प्रचार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी संस्था गौ सेवा देशभर में 15 दिनों का गौ जाप महायज्ञ करने की तैयारी कर रही है। 31 मार्च से होने वाले इस महायज्ञ को देश के कई मंदिरों में आयोजित किया जाएगा। इस महायज्ञ को करने के पीछे संस्था का मकसद यह है कि इससे लोगों के बीच गायों और उनकी भलाई के लिए जागरुकता फैले। आरएएसएस की इस संस्था ने गाय

के गोबर के आठ मुख्य फायदे और अन्य गाय उत्पादों का प्रचार करनी की योजना बनाई है। संस्था के दावों के अनुसार, गाय का दूध पीने से अपराध दर में कमी आती है और गाय के गोबर से निकलने वाले तरल पदार्थ और उसमें तुलसी मिलाकर पी जाए तो यह प्रसव पीड़ा के दौरान नॉर्मल डिलीवरी करने में मदद करता है।

और पढ़ें