TMC Protest In Delhi: राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर आज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी(TMC Protest). आज टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को ईडी के सामने भी पेश होना है, हालांकि वह पेशी से इनकार कर चुके हैं. MNREGA के मुद्दे को लेकर कड़ी एक्शन में हैं TMC सरकार। इसी सिलसिले में गांधी जयंती के मौके पर आज दिल्ली में प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ किया जा रहा है।
TMC Vs BJP: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) राष्ट्रीय राजधानी में पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) को मनरेगा (MGNREGA) और आवास योजना (Awas Yojana) का धन नहीं दिए जाने के खिलाफ पार्टी के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले रविवार को दिल्ली पहुंचे। टीएमसी समर्थकों से भरी 49 बसें आज दिल्ली पहुंचने वाली हैं।
