Shahjahan Sheikh Arrested: संदेशखाली कांड (sandeshkhali Incident) के मुख्य आरोपी निलंबित तृणमूल कांग्रेस (tmc) के नेता शाहजहां शेख (shahjahan sheikh) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह रोते हुए दिखाई दे रहा है। फरवरी के महीने में जब उसे अरेस्ट (shahjahan sheikh arrest) किया था तो वह काफी अकड़ में चलता हुआ नजर आया था। इतना ही नहीं, उसने वहां पर खड़े हुए कुछ लोगों को कुछ इशारा भी किया था।
