Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान में ममता बनर्जी (MAMTA BANERJEE) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एंट्री हो गई है… 41 शिवसेना और 9 निर्दलीय विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे जिस होटल में ठहरे हैं, उसके बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।…इनका कहना था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है… इसे रोका जाए… पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है…