आंध्र प्रदेश के फेमस तिरुपति मंदिर में बुधवार को मची भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। तिरुपति मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 8 जगहों पर टोकन काउंटर बनाए गए थे। भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए टोकन तिरुपति के बैरागीपट्टेडा में एमजीएम हाई स्कूल में बांटे जा रहे थे, जो विष्णु निवासम मंदिर के करीब मौजूद है। टोकन लेने के लिए हजारों भक्त बुधवार सुबह से ही काउंटरों पर इकट्ठा होने लगे थे और शाम होते-होते धक्का-मुक्की शुरू हो गई थी।