Tirupati Prasadam Controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों के फैट से बने घी के इस्तेमाल के दावों पर देश में एक बड़ा विवाद छिड़ गया है और इसको लेकर राज्य के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।TDP ने इसको लेकर गुजरात की लैब रिपोर्ट भी पेश की। इस मुद्दे पर पूरे देश में विवाद हो रहा है। वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता की सुरक्षा बेहद जरूरी है।