Tillu Tajpuriya Case: Special Cell ने Tihar Jail पहुंच किया क्राइम सीन को रिक्रिएट, 2 कैदी अरेस्ट!

Tillu Tajpuriya Murder Case:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में गुरुवार को एक बार फिर तिहाड़ जेल पहुंची थी. यहां पुलिस ने आरोपियों के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेल में बंद चवन्नी और अताउर रहमान नाम के दो कैदियों को गिरफ्तार किया है. अताउर रहमान पर आरोप है कि उसने हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार

को ठिकाने लगाने में आरोपियों की मदद की थी. तो वहीं दूसरे आरोपी चवन्नी ने सीसीटीवी कैमरे पर चादर ढकी थी. जिससे की आरोपी सीसीटीवी कैमरे की नजर से बच सके..

और पढ़ें