जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माछल सेक्टर में मंगलवार को आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों में से एक जवान के शव के साथ काफी बर्बरता की गई। सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कायराना हरकत का भारी बदला लिया जाएगा। सेना ने इस घटना की जानकारी रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को दी। आपको बता दें कि
भारतीय जवानों के साथ बर्बरता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अक्टूबर में एलओसी के पास माछिल में आतंकियों की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया था जिसके शव के साथ भी बर्बरता की गई थी। कैप्टन सौरभ कालिया के साथ पाकिस्तानी सेना की बर्बरता के सबूत भारत कई बार सामने रख चुका है। इससे पहले मंगलवार को ही बंदीपोरा जिले में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था और उनके पास से 2000 रुपए के नोट बरामद हुए।
… और पढ़ें