MIG 21 Fighter Jet: राजस्थान के हनुमानगढ़(rajasthan hanumangarh) में एक बड़ा हादसा हो गया है। भारत-पाकिस्तान सीमा(india pakistan border) के नजदीक वायु सेना का मिग-21 क्रैश(mig 21 crash) हो गया है। जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही तकनीकि खराबी के बाद पायलट ने विमान(mig 21) पर नियंत्रण खो दिया था। हादसे से पहले दोनों पायलट ने खुद को विमान से अलग कर लिया था।
