Shaista Parveen New: अतीक(atiq ahmed)-अशरफ(ashraf Ahmed) और असद(asad ahmed) के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट सामने आया है। जिसमें अतीक की हत्या(atiq ahmed encounter) का बदला लेने की बात कही गई है। पोस्ट के सामने आने के बाद यूपी की प्रयागराज पुलिस(up prayagraj police) ने रविवार को मामला दर्ज किया है।