Maharashtra Protest: प्रदर्शन के बीच आज Eknath Shinde करेंगे मुलाकात, Mumbai आ रहे 10 हजार किसान!

Farmers March Video: 203 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च CPM ने किसानों को प्याज पर MSP भाव दिलाने के लिए आयोजित किया है. अपने मुद्दों पर महाराष्‍ट्र सरकार का ध्‍यान आकर्ष‍ित करने के ल‍िए आल इंड‍िया क‍िसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPIM) के नेतृत्व में क‍िसानों की ओर से पैदल मार्च न‍िकाला जा रहा है. इस किसान मार्च को लेकर अब शिंदे सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड

में आ गई है. प्रदर्शनकारी क‍िसानों के प्रत‍िन‍िध‍ियों से बुधवार को राज्‍य मंत्री दादा भुसे और अतुल सेव ने मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना. अब इस व‍िरोध के बीच आज दोपहर 3 बजे मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) भी मंत्रालय में किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.

और पढ़ें