पिछले कई दिनों से बीजेपी के राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को भी कोविंद की उम्मीदवारी के बारे में खबर नहीं थी। रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक में यह कहकर एक झटके में राजनाथ,
सुषमा, वेंकैया और गहलोत इत्यादि का नाम खारिज कर दिया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए वो उनमें से किसी को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर खोना नहीं चाहते। संसदीय बोर्ड की बैठक में जब शाह ने रामनाथ कोविंद के नाम की उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की तो सभी ने उसका समर्थन किया। पीएम मोदी और शाह ने यह भी तय किया कि विपक्षी दलों को कोविंद के बीजेपी उम्मीदवार चुने जाने की खबर मीडिया से नहीं मिलनी चाहिए। इसीलिए खुद पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं ने फोन करके सभी विपक्षी दलों को पार्टी के इस फैसले की सूचना दी। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के सीएम ई पलानीस्वामी, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल इत्यादि को फोन करके इस फैसले से अवगत कराया। आपको बतां दे कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होगा। नतीजा 20 जुलाई को आएगा।
… और पढ़ें