Missile Attack On Gaza: जंग का तीसरा दिन, कीमत चुका रहे इजरायली और फिलीस्तीनी

इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्ष जारी है. युद्ध के दूसरे दिन इज़रायली सेना और आतंकवादी समूह हमास के बीच झड़पों से देश भर के कई क्षेत्र इससे प्रभावित हुए. इजरायल पर सबसे घातक हमला होने के बाद, इज़राइल में सैनिकों सहित कम से कम 700 इज़रायलियों को अपनी जान देनी पड़ी थी. और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं.