Meerut Building Collapse: मेरठ (meerut) की जाकिर कॉलोनी (zakir colony) में रविवार शाम को तीन मंजिला मकान गिरने से परिवार के दस लोगों की मौत हो गई.. पोस्टमार्टम के बाद शव कॉलोनी (zakir colony) पहुंचते तो शाम को नमाज-ए-जनाजा हुई… इसके बाद लोग एक साथ दस शव उठाकर कब्रिस्तान की ओर चले तो लगा पूरा शहर ही इसमें शामिल हो गया हो…