बिहार से लेकर बंगाल तक…. और यूपी से लेकर झारखंड तक…..बिहारी गुंडा के कथन पर सियासी भूचाल आ गया है…..निशिकांत दुबे. BJP के सांसद. उन्होंने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने उन्हें ‘बिहारी गुंडा’ कहा है….हालांकि सांसद महुआ मोइत्रा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है…