बिहार SIR और वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को चौतरफा घेर लिया है. राहुल गांधी लगातार वोट चोरी को लेकर लगातार हावी हैं. राहुल गांधी का कहना है कि एक मतदाता कई बूथों पर पंजीकृत है. एक पते पर थोक में कई मतदाता पंजीकृत हैं. राहुल गांधी का कहना है कि वोटर लिस्ट में इस तरह की मतदाताओं की छोटी फोटो लगी है, जिससे उन्हें पहचाना ना जा सके. राहुल गांधी के मुताबिक, ईसीआई की जानकारी में हो रहा है.