Odisha Train Accident: 2 जून 2023 की शाम करीब 7 बजे ओडिशा के बालासोर(balasore train incident) में देश को दहला देने वाला रेल दुर्घटना हुआ… इस दुर्घटना में तीन ट्रेन(triple train accident) आपस में भिड़ गईं… कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस(shalimar coromandel express) नाम की एक यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर बगल में खड़ी एक मालगाड़ी(malgadi train hadsa) से जा टकराई… जिसके डिब्बे पटरी से उतर गए… और पटरी से उतरे डिब्बों से यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन भी टकरा गई… इस हादसे में करीब 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे…