महंगे टमाटर का व्यंग्यकार अलोक पुराणिक ने लिया इंटरव्यू, देखिए बढ़ती कीमत पर क्या मिला जवाब ?

Vegetable Price India: देशभर में पिछले एक महीने से हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। पिछले सप्ताह से सब्जियों के भाव में तो कुछ नरमी आई है, लेकिन टमाटर के भाव में कमी आने के आसार नहीं दिख रहे हैं। पिछले एक महीने से टमाटर का दाम 80 रुपये प्रति किलो फिक्स है। पटना के सब्जी बाजार में अब भी टमाटर प्रति किलो 80 रुपये ही है। परेशान

करने वाली बात यह है कि टमाटर के भाव में कमी कब तक आएगी यह कहना मुश्किल है। इस पूरे मामले पर व्यंग्यकार अलोक पुराणिक व्यंग्य देखिए।

और पढ़ें