जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से जो हादसा हुआ वो कितना भयानक था…..बादल फटने से पानी का जो सैलाब आया उसने हर तरफ तबाही की एक इबारत लिख दी….जिन कैम्पों में यात्री ठहरे हुए थे…वो कैम्प देखते ही देखते पानी के तेज रेले में बह गये…और इसमें मौजूद लोगों को भारी नुकसान पहुंचा….