मोदी सरकार में राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) भारतीय नागरिकों का स्वागत करने हिडेन एयरबेस पहुंचे थे… इस दौरान उन्होंने बच्चों से नारा लगवाया… भारत माता की जय, छात्रों ने भी नारा लगाया भारत माता की जय, लेकिन जैसे ही….मंत्री ने मोदी जी जिंदाबाद… के नारे लगाए छात्रों ने जवाब देना बंद कर दिया…. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है….