Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड(sidhu moose wala) के मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई(sachin bishnoi) उर्फ सचिन थापन(sachin thapan) को दिल्ली पुलिस(delhi police) स्पेशल सेल ने अजरबैजान(azerbaijan) के बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया है। दिल्ली पुलिस(delhi police) स्पेशल सेल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल(hgs dhaliwal) ने कहा, “आज स्पेशल सेल ने सचिन बिश्नोई(sachin bishnoi) को बाकू, अजरबैजान से प्रत्यर्पित किया है। सचिन बिश्नोई ने गोली लगने के दो दिन बाद सिद्धू मूसेवाला(sidhu moose wala news) की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।