Pahalgam Terror Attack: सुशील नैथेनियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि हम वहां से लौटने ही वाले थे कि मेरे पति ने मुझसे कहा कि उन्हें वॉशरूम जाना है। जब वे वॉशरूम से बाहर आए तो अचानक तेज आवाज आई और हमने सोचा कि रोपवे टूटने की आवाज आई है लेकिन जब हमने पलटकर देखा तो पहला आदमी दिखाई दिया जिसे गोली लगी थी।