ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 9 अगस्त को पहली बार भारतीय वायुसेना प्रमुख का एक ऐसा बयान सामने आया जिसमें उन्होंने ये बताया कि पाकिस्तान के कितने जेट भारतीय सेना ने हवा में ही खाक कर दिए थे. तीन महीने बाद ही सही लेकिन पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले ऑपरेशन सिंदूर पर टॉप भारतीय सेना प्रमुखों के बयानों की अब झड़ी लग गई है. और इसी दिन आईआईटी मद्रास में भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का भी ऑपरेशन सिंदूर पर एक भारी बयान खबरों में छा गया. जिसमें उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में न तो दुश्मन को पता था हमारा अगला कदम न हमको पता था हम बस शतरंज खेल रहे थे.