Mulayam Singh Story: मुलायम सिंह यादव…कुश्ती के अखाड़े से निकल राजनीति के मैदान में झंडे गाड़ने वाला नेता….धरतीपुत्र मुलायम सिंह ने अपने दम समाजवादी पार्टी खड़ा किया और कई बार प्रदेश की सत्ता संभाली… वो ना सिर्फ उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे बल्कि एक बार देश के रक्षा मंत्री भी रहे…. राजनीति के जिस शिखर पर मुलायम आज बैठे वो मुकाम ना तो किसी करिश्मे से मिला था….और ना कोई विरासत में….मुलायम ने खुद के दम पर अपने आप को साबित किया था….हमारी स्पेशल स्टोरी में देखिए मुलायम सिंह की कहानी…