मिशन 2022, इसे फतह करने के लिए अखिलेश यादव ने जान झोंक दी है….अखिलेश समाजवादी पार्टी के विस्तार पर जोर दे रहे हैं….पूर्वांचल के बाहुबली माने जाने वाले हरिशंकर तिवारी के बेटे और भांजे ने रविवार को बीएसपाी को छोड़ दिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए…..हरिशंकर तिवारी का पूरा परिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया….इसी के साथ सपा की पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण चेहरे की तलाश भी पूरी हो गई…हरिशंकर तिवारी कौन हैं और उनके परिवार के सपा में आने से अखिलेश यादव को कितना फायदा मिलेगा..