रिलायंस जियो के 4G स्मार्टफोन JioPhone Next की लॉन्चिंग आखिरकार टल गई है. कंपनी ने जून में एलान किया था कि ये स्मार्टफोन इस साल गणेण चतुर्थी के मौके पर आएगा, …यानी कि आज 10 सितंबर को, लेकिन गुरुवार देर रात Jio ने इस फोन के को-डेवेलपर Google के साथ मिलकर एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि ये फोन अभी बाजार में नहीं आ रहा है… इसे दीवाली के पहले बाजार में उतारा जाएगा…जानिए इस फोन की फीचर और खासियत
