Mumbai Hoarding Collapse: 13 मई की रात मुंबई में आंधी और बारिश का ऐसा तूफान आया कि पूरा शहर ही अस्त-व्यत हो गया. इस तूफान में एक होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 70 से ज्यादा घायल हुए हैं. खबर है कि मुंबई में जो होर्डिंग गिरी उसके मालिक भावेश भिंडे पर इस साल की शुरुआत में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था. अब एक और FIR दर्ज हो चुकी है।