बैंकों और ATM के बाहर लगी लंबी कतारों पर राम माधव का ट्वीट- “देशभक्ति का इम्तिहान मुश्किल समय में होता है”

500 और 1000 रुपए के नोटों के बंद होने के बाद पुराने नोटों को बदलवाने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर भारी भीड़ लगी है। इस पर सत्ता पक्ष, विपक्ष और आम जनता की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी में शामिल होते हुए बीजेपी नेता राम माधव ने कतार में खड़े होने को देशभक्ति बताया। राम माधव ने ट्वीट किया कि देशभक्ति का असली

इम्तीहान मुश्किल के समय में ही होता है। हम ऐसा इन दिनों में यह सब बहुत देख रहे हैं। अन्यथा हर कोई सामान्य दिनों में देशभक्त बनता है। राम माधव ने इसके अलावा एक टीवी चैनल के वीडियो को भी रिट्वीट किया। जिसमें लिखा है कि देशभक्तों से मिलना चाहते हो तो इसे देखो। कई सार्वजनिक मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 50 दिन तक धैर्य रखने को कहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह जनता की तकलीफों के बारे में जागरुक हैं और उन्हें समझते हैं और सही करने की कोशिश भी कर रहे हैं।

और पढ़ें