Amit Shah Bihar Visit: प्रशासन ने चेताया, आतंकियों के निशाने पर हैं गृह मंत्री, Delhi MCD Election

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) आतंकियों (terrorist) के निशाने पर हैं।बता दें की 25 फरवरी को अमित शाह बिहार (Bihar) राज्य के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह की यात्रा को लेकर पटना (patna) और पश्चिम चंपारण (champaran) में कड़ी सुरक्षा रहेगी। उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने अभी से हाई अलर्ट (high alert) जारी कर दिया है। सुरक्षा के इंतजाम को ध्यान में रखकर

अमित शाह की यात्रा में बदलाव होने की भी संभावना है।बता दें की पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इंडियन मुजाहिद्दीन (Indian Mujahideen), सिमी(simi) , नक्सलियों (naxalite), मुस्लिम कट्टरपंथियों से अमित शाह को खतरा है।

और पढ़ें