Pakistan News Today: पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी राशिद लतीफ(rashid latif) की गोली मारकर हत्या करने की खबर है। राशिद पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। एनआईए ने यूएपीए के तहत राशिद के खिलाफ केस दर्ज किया था। वो भारत सरकार(indian government) से लिस्टेड आतंकी था। पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस(pathankot airbase) पर साल 2016 में आतंकी हमला हुआ था। यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद( jesh e muhammad ) ने करवाया था। इस हमले में भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे।