जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (shopian)जिले में मंगलवार तड़के आतंकियों (terrorists)द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले (grenade attack) में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मारे गए प्रवासी मजदूर यूपी (uttar pradesh)के रहने वाले थे। बता दें की शोपियां में कश्मीरी हिंदू (kashmiri hindu)पूर्ण कृष्ण भट्ट की हत्या के लगभग
60 घंटे के भीतर आतंकियों ने एक और बड़े हादसे को अंजाम देते हुए अन्य राज्य के श्रमिकों को निशाना बनाया।आतंकियों ने शोपियां के हरमेन में रह रहे श्रमिकों के कमरे के भीतर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में कानपुर के दो श्रमिकों की मौत हो गई, हांलाकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने घटना को अंजाम देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें की वारदात रात करीब साढ़े बारह बजे हुई। बताया जा रहा है कि कानपुर व अन्य प्रदेशों के श्रमिक दिनभर दिहाड़ी लगाने के बाद रात को अपने कमरे में सो रहे थे। तभी आतंकियों ने मौका पाकर ग्रेनेड कमरे के भीतर दागा।
… और पढ़ें