भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के उरी में किए गए आतंकी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय सेना ने 28 सितंबर को एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक चलाकर आतंकवादियों के सात लॉन्च पैड्स पर हमला किया था, इसके महज़ चार दिन बाद ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आर्मी कैंप पर हमला किया
जिसमें कि एक जवान शहीद हो गया। बार-बार हो रहे इस तरह के आतंकी हमलों के बाद देश के लोगों में क्रोध बढ़ रहा है और देश की जनता पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है। सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह लेह पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों में यह कहकर जोश भरा कि हमारी सेना आतंकियों से निपटने में सक्षम है और हमारे जवान आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं। सीमा पर लगातार पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर तोड़ा जा रहा है और घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने की बात कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से सीमा पर तनाव कम करने को लेकर बात की है। उधर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने सर्वदलीय बैठक की। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को जवाब देने के तरीकों पर विचार किया गया।
… और पढ़ें