Temjen Imna Along ने Congress पर कसा तंज, कहा ‘लोग फोटो खिंचवाने Cambridge पहुंच जाते हैं और हम…’

नागालैंड ((Nagaland) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ और हाल ही में कैबिनेट में शामिल हुए तेमजेन इम्ना लॉन्ग (Temjen Imna Along) ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (Australia PM Anthony Albanese) की एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “लोग फोटो खिंचवाने कैंब्रिज पहुंच जाते हैं और हम?…समझ गए न?” तेमजेन इम्ना (Temjen Imna Along) अपने

सेंस ऑफ ह्यूमर (Sense of Humour) के लिए जाने जाते हैं. कई बार वह अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ऐसा लिख देते हैं…जो वायरल हो जाता है.

और पढ़ें