तेलंगाना के सिकंदराबाद सिकंदराबाद में सोमवार रात एक इलेक्ट्रिक शोरूम में भीषण आग लगने से एक महिला समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। ये लोग शोरूम के ऊपर बने लॉज में रुके थे। हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया, “ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में लगी आग के धुआं से पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहे लोग फंस गये। कई लोग इमारत
से कूद गए और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बचा लिया।”रात में मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव और गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। यादव ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है और तेजी से ऊपर की ओर लॉज में फैल गई, जिससे वहां रुके मेहमान फंस गए।इमारत में फंसे 25 लोगों में से लगभग 15 निकलने में सफल रहे, जिनमें से दो खिड़की से बाहर कूद गए थे। इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया साथ ही करने वालों के परिवार को २ लाख तो घायलों को ५० हजार के मुआवजे का ऐलान भी किया।
… और पढ़ें