Bihar Election Result 2025 से पहले कई एग्ज़िट पोल्स ने अपने सर्वे में तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम के तौर पर पहली पसंद बताया था. हालांकि, एग्ज़िट पोल्स में NDA को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया था, लेकिन सीएम की पसंद के तौर पर तेजस्वी का नाम नंबर वन पर था. People Pulse और एक्सिस माई इंडिया ने अपने पोल में पसंदीदा सीएम के रूप में तेजस्वी यादव को बताया था. एक्सिस माई इंडिया में तेजस्वी यादव को 34 फीसदी ने सीएम के तौर पर पसंद किया, जबकि नीतिश कुमार को 22 फीसदी सीएम के तौर पसंद किया गया. वहीं, पीपल्स पल्स के सर्वे में 32 फीसदी लोगों ने तेजस्वी को सीएम के तौर पर पसंद किया. नीतीश कुमार के मामले में ये आंकड़ा 30 फीसदी था. इस चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी को सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, RJD को कुल वोटों का 23 पर्सेंट मिला है. RJD का वोट शेयर बीजेपी से 2.92 फीसदी ज्यादा है. नीतीश कुमार की जेडीयू के मुकाबले, RJD का वोट शेयर 3.75 फीसदी ज्यादा है.
