Tej Pratap Yadav’s New Youth Organisation: राजद (RJD) की अंदरूनी कलह और भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से अनबन की खबरों के बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने आरजेडी की भीतर ही अपना अलग यूथ संगठन बना लिया है और खुद उसके मुखिया बन गए हैं। तेज प्रताप के मुताबिक, “राजद को सशक्त करने के लिए यह नया सामाजिक संगठन बनाया गया है। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून और बेरोजगारी सरीखे अहम मुद्दों को उठाने का काम करेगा।” मगर बिहार बीजेपी (Bihat BJP) के नेताओं ने ताना मारते हुए कहा है कि सामाजिक न्याय का नारा देने वाले लालू यादव (Laloo Yadav) अपने परिवार में न्याय नहीं कर सके।
