Digital Attendance: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों (up primary schools) में शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) शुरु हो गई है। पर इस सिस्टम (digital attendance system) को लेकर टीचरों में अच्छा-खासा गुस्सा दिखाई दे रहा है। टीचर्स ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया । प्रदेश भर में केवल 12 शिक्षकों ने ही डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) लगाई। राज्य में 6 लाख से ज्यादा बेसिक टीचर है।