तमिलनाडु की अम्मा का निधन; राज्य में सात दिन का राजकीय शोक

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का रविवार रात को दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार रात 11:30 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। अन्नामुद्रक और अस्पताल मेनेजमेंट ने उनकी मौत की पुष्टि की। जयललिता का शव देर रात उनके घर ले जाया गया और उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है। मंगलवार शाम को उनका अंतिम संस्कार होगा। पूर्व मुख्यमंत्री को

सम्मान देते हुए 6 दिसंबर को तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने एक दिन के जबकि तमिलनाडु सरकार ने 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया। वरिष्ठ अन्नामुद्रक विधायक ओ पनीरसेल्वम ने तमिलानडु के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। जयललिता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया और लिखा कि उनकी आत्मा को शांति मिले। जयललिता को अंतिम विदाई देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई बड़े राजनेता चेन्नई पहुंचे। जयललिता को रविवार रात को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से ही उनकी हालत नाज़ुक होती गई और सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि इससे पहले जयललिता बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थी।

और पढ़ें