अफगानिस्तान (Afghanistan) में महिलाओं के अधिकारों को लेकर तालिबान (Taliban) का संघर्ष दिन-ब-दिन और गहरा होता जा रहा है। 2021 में सत्ता पर काबिज होने के बाद से तालिबान ने महिलाओं के अधिकारों पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। अब, तालिबान ने एक और बड़ा कदम उठाया है — सभी एनजीओ को जो अफगान महिलाओं को रोजगार देती हैं, बंद करने का आदेश दिया है। यह निर्णय तालिबान की ओर से महिलाओं के खिलाफ जारी दबाव का ताजा उदाहरण है।
#afghanistan #taliban #pakistanafganistan